Birth Certificate Correction: इस पोस्ट में हम आपको जन्म प्रमाण में नाम बदलने या उसमे कोई बदलाव करने के बारे में बताएंगे। हमने पूरा प्रोसेस आपको इस पोस्ट के द्वारा आपको बताया है। इस परक्रिया को अपनाते हुए आप अपने जन्म प्रमाण पत्र में नाम संसोधन कर सकते है।
Birth Certificate Correction Latest News
अगर जन्म के समय आपने बच्चे का नाम जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate) पर सोच विचार कर नहीं दर्ज करवाया अथवा गलत लिखवा दिया है, तो बाद में बदलना या संशोधन कराना संभव नहीं होगा। जबकि राज्य सरकार की नियमावली में नाम बदलने का प्रावधान है।
Birth Certificate Correction Overview
Name Of Authority | Economics and Statistics Department |
Name Of Post | Birth Certificate Correction |
Category | Government & Law |
Official Website | Click here |
Birth Correction Link | Updated Soon |
Birth Certificate Apply Online
आप जन्म परमाण पत्र के लिए ऑनलाइन भी आवेदन के सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले पहचान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- सबसे पहले pehchan.raj.nic.in पर जाये
- उसके बाद “आमजन- आवेदन प्रपत्र” भरे वाले आप्शन पर क्लिक करे
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी पूरी जानकारी भरे
- अंत में इस को सबमिट करके इसका प्रिंट निकाल लें
- इस प्रिंट को लेकर आपके क्षेत्र के रजिस्ट्रार के पास जमा करा दे
- वहा से आपको 10 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेगा
Also Check,
Rajasthan Anganwadi Recruitment | Click here |
Delhi Police Recruitment | Click here |
Documents Required For Birth Certificate
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आपको नीचे बताये गये दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी इसलिय इन सभी को अपने पास रखे।
- माता पिता का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड या राज्य परिवार कार्ड
- हॉस्पिटल का छुट्टी का पेपर
- आवेदक का आधार कार्ड
- खुद का आधार कार्ड

Birth Certificate Name Correction
अगर जन्म के समय आपने बच्चे का नाम जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate) पर सोच विचार कर नहीं दर्ज करवाया अथवा गलत लिखवा दिया है, तो बाद में बदलना या संशोधन कराना संभव नहीं होगा इस के लिए सीधे तो कोई तरीका नहीं है लेकिन आप लीगल तरीके से gazette का पर्काशन करवाके नाम बदलवा सकते है इसके लिए आपको नगर निगम में संपर्क करना होगा
Birth Certificate Date Change
यदि आप जन्म प्रमाण पत्र में जन्म तारिक बदलवाने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको बता दें की यह संभव नहीं है अर्थार्थ आप जन्म दिनांक में कोई बदलाव नहीं करवा सकते, कुछ तरीको में यह संभव हो सकता है लेकिन उसके लिए आपको न्यायालय का सहारा लेना पड़ सकता है।
Birth Certificate Correction Important Links
Janam Parman Patra Download | Click here |
Visit Our Homepage | Click here |
Join Telegram Group | Click here |